भाई-बहन समेत आईआईटी कर्मी पर बैंक से 39.7 लाख धोखाधड़ी का केस
धनबाद में आईआईटी आईएसएम के कनिष्ठ सहायक बिपिन कुमार पर 39 लाख 70 हजार रुपए का कर्ज लेने के लिए धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। बिपिन ने अपने भाई और बहन के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर बैंक से...

धनबाद, वरीय संवाददाता आईआईटी आईएसएम के कनिष्ठ सहायक बिपिन कुमार पर बैंक के साथ धोखाधड़ी कर 39 लाख 70 हजार रुपए का कर्ज लेने का आरोप लगा है। इस धोखाधड़ी में बिपिन ने अपने भाई रौनित आर्यन और बहन खुशबू परिमल को भी शामिल किया। उनका फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर उन्हें भी आईआईटी कर्मी ही बताया। इस बाबत बैंक ऑफ इंडिया की पार्क मार्केट ब्रांच के वरीय प्रबंधक विकास कुमार सिन्हा ने धनबाद थाने में तीनों को आरोपी बनाकर एफआईआर दर्ज कराई है। बैंक प्रबंधक ने बताया कि षड्यंत्र के तहत बिपिन ने पहले शाखा से ऋण लेने के लिए अपने आवेदन के साथ वित्तीय दस्तावेज और पहचान पत्र प्रस्तुत किए।
आय प्रमाण पत्र में हेरफेर करते हुए वेतन रसीद, जिसमें उसने वेतन की राशि 75078 रुपए प्रतिमाह दर्शाया, जो वास्तव में 48,490 है। आगे चलकर बिपिन ने रौनित आर्यन और खुशबू परिमल ने भी बिपिन को गारंटर बनाकर ऋण के लिए आवेदन किया। इसके लिए आईआईटी आईएसएम के फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए। बताया कि आईआईटी का फर्जी इमेल भी तैयार कर उसमें फर्जी तरीके से इम्पलाई स्टेट्स रिपोर्ट दिखायी गयी। इन दस्तावेजों के आधार पर पहले 17.7 लाख रुपए, बाद में 15 लाख रुपए और तीसरे अकाउंट में सात लाख रुपए का ऋण बैंक की ओर से प्रदान किया गया। बाद में जब लगातार किस्त नहीं भरा जाने लगा तो मामले की जांच की गई। जांच में फर्जीवाड़ा सामने आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।