आईआईटी: फिजिक्स वाला ने सात छात्रों का किया कैंपस
धनबाद में फिजिक्स वाला ने आईआईटी आईएसएम के 2025 बैच के सात छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट किया। सिविल, पेट्रोलियम, माइनिंग और एमएससी फिजिक्स के छात्रों का चयन हुआ। ऑयल इंडिया और अन्य कंपनियों ने इंटर्नशिप...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 17 April 2025 06:27 AM

धनबाद। फिजिक्स वाला ने आईआईटी आईएसएम में 2025 बैच के सात छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट किया। सिविल, पेट्रोलियम, माइनिंग व एमएससी फिजिक्स ब्रांच के छात्रों का चयन किया गया। ऑयल इंडिया ने एमटेक पेट्रोलियम के एक व एमएससी टेक एजीपी के एक छात्र के प्लेसमेंट की घोषणा की। वहीं कई कंपनियों ने इंटर्नशिप का भी रिजल्ट जारी किया है। संस्थान के थर्ड ईयर के कई छात्रों का इंटर्नशिप के लिए चयन हुआ है, जिनमें माइक्रोसॉफ्ट समेत अन्य कंपनी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।