हैकफेस्ट में एक लाख पुरस्कार की राशि और इंटर्नशिप अवसर
आईआईटी आईएसएम धनबाद में 36 घंटे का हैकफेस्ट शुरू हो रहा है। 650 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें 250 बाहर से हैं। विजेताओं को एक लाख का पुरस्कार और इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे। यह कार्यक्रम...

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में शुक्रवार की शाम से 36 घंटे का हैकफेस्ट (हैकथॉन) शुरू होने जा रहा है। हैकफेस्ट इनोवेशन से प्रेरित प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम है। यह तकनीकी प्रगति को प्रोत्साहित करेगा। वास्तविक दुनिया पर प्रभाव डालने वाले समाधान की खोज करेगा। प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
650 से अधिक छात्र पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें से 250 प्रतिभागी आईआईटी धनबाद के बाहर से हैं। प्रतियोगिता में विजेताओं को एक लाख की पुरस्कार राशि के साथ-साथ रोमांचक गिफ्ट्स भी शामिल हैं। प्रतिष्ठित कंपनियों से इंटर्नशिप के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।
6 अप्रैल तक चलने वाले हैकफेस्ट के लिए आईआईटी धनबाद के छात्र-छात्राएं उत्साहित हैं। यह एक रोमांचक हैकथॉन है। यह आयोजन रचनात्मकता और समस्या-समाधान का केंद्र बनेगा। हैकफेस्ट का आयोजन प्रो. आलोक कुमार दास डीन, प्रो. सौरभ श्रीवास्तव फैकल्टी कोऑर्डिनेटर, रमेश प्रसाद टेक्निकल ऑफिसर, एनवीसीटीआई के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।