IIT ISM Dhanbad Hosts Exciting 36-Hour Hackathon with Over 650 Participants हैकफेस्ट में एक लाख पुरस्कार की राशि और इंटर्नशिप अवसर , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIIT ISM Dhanbad Hosts Exciting 36-Hour Hackathon with Over 650 Participants

हैकफेस्ट में एक लाख पुरस्कार की राशि और इंटर्नशिप अवसर

आईआईटी आईएसएम धनबाद में 36 घंटे का हैकफेस्ट शुरू हो रहा है। 650 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें 250 बाहर से हैं। विजेताओं को एक लाख का पुरस्कार और इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे। यह कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 4 April 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
हैकफेस्ट में एक लाख पुरस्कार की राशि और इंटर्नशिप अवसर

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में शुक्रवार की शाम से 36 घंटे का हैकफेस्ट (हैकथॉन) शुरू होने जा रहा है। हैकफेस्ट इनोवेशन से प्रेरित प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम है। यह तकनीकी प्रगति को प्रोत्साहित करेगा। वास्तविक दुनिया पर प्रभाव डालने वाले समाधान की खोज करेगा। प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

650 से अधिक छात्र पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें से 250 प्रतिभागी आईआईटी धनबाद के बाहर से हैं। प्रतियोगिता में विजेताओं को एक लाख की पुरस्कार राशि के साथ-साथ रोमांचक गिफ्ट्स भी शामिल हैं। प्रतिष्ठित कंपनियों से इंटर्नशिप के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।

6 अप्रैल तक चलने वाले हैकफेस्ट के लिए आईआईटी धनबाद के छात्र-छात्राएं उत्साहित हैं। यह एक रोमांचक हैकथॉन है। यह आयोजन रचनात्मकता और समस्या-समाधान का केंद्र बनेगा। हैकफेस्ट का आयोजन प्रो. आलोक कुमार दास डीन, प्रो. सौरभ श्रीवास्तव फैकल्टी कोऑर्डिनेटर, रमेश प्रसाद टेक्निकल ऑफिसर, एनवीसीटीआई के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।