IIT ISM Dhanbad Launches 36-Hour Hackathon with 125 Teams Innovating Solutions आईआईटी धनबाद में हुआ 36 घंटे का हैकफेस्ट शुरू , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIIT ISM Dhanbad Launches 36-Hour Hackathon with 125 Teams Innovating Solutions

आईआईटी धनबाद में हुआ 36 घंटे का हैकफेस्ट शुरू

आईआईटी आईएसएम धनबाद में 36 घंटे का हैकफेस्ट शुरू हुआ है, जिसमें 125 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। मुख्य अतिथि प्रो. सुकुमार मिश्रा ने नवाचार की भावना को महसूस करने का महत्व बताया। इस वर्ष के हैकथॉन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 5 April 2025 06:53 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी धनबाद में हुआ 36 घंटे का हैकफेस्ट शुरू

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में शुक्रवार की रात 36 घंटे का हैकफेस्ट (हैकथॉन) शुरू हुआ। आईआईटी धनबाद समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आई 125 से अधिक टीमें हैकफेस्ट में भाग लेकर अगले 36 घंटे तक विभिन्न समस्याओं का समाधान खोजेगी। कुछ अलग सोचते हुए इनोवेशन पर छात्र-छात्राएं काम करेंगे।

छह अप्रैल तक चलने वाले हैकथॉन का उद्घाटन मुख्य अतिथि निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने की। उन्होंने युवा तकनीकी प्रतिभागियों को इस महोत्सव का आनंद लेने की सलाह देते हुए कहा कि जीत या हार से अधिक महत्वपूर्ण है नवाचार की भावना को महसूस करना। बेहतर उत्पादकता के लिए उत्साह बनाए रखना। प्रो. धीरज कुमार उपनिदेशक हैकफेस्ट के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों से जुड़ी समस्याओं पर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

प्रो. आलोक दास डीन ने बताया कि इस वर्ष के हैकथॉन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित स्वायत्त सीमा निगरानी प्रणाली, टिकट बिक्री और इवेंट एनालिटिक्स के लिए मोबाइल ऐप, डिसेंट्रलाइज़्ड मध्यस्थता प्रणाली, मल्टीचैनल सेंटिमेंट मॉनिटरिंग, रीयल-टाइम क्यू एंड ए असिस्टेंट, और इंटरएक्टिव गेमिंग एप्लिकेशन जैसे अत्याधुनिक समस्याओं पर कार्य किया जाएगा। विजेता के लिए एक लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई है। समस्या समाधान करने वाले छात्रों को इंटर्नशिप का भी मौका मिलेगा। मौके पर डीन एकेडमिक प्रो. एमके सिंह, प्रो. एसके गुप्ता डीन, छात्र कल्याण, प्रबोध पांडेय रजिस्ट्रार, प्रो. सौरभ श्रीवास्तव फैकल्टी समन्वयक, रमेश प्रसाद तकनीकी अधिकारी, नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन समेत अन्य अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।