IIT ISM Dhanbad Student Saurav Shakti Receives 1 20 Crore Annual Salary Package from Amazon Japan आईआईटी धनबाद के बीटेक छात्र सौरव को मिला 1.2 करोड़ का पैकेज, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIIT ISM Dhanbad Student Saurav Shakti Receives 1 20 Crore Annual Salary Package from Amazon Japan

आईआईटी धनबाद के बीटेक छात्र सौरव को मिला 1.2 करोड़ का पैकेज

आईआईटी आईएसएम धनबाद के छात्र सौरव शक्ति को 1.20 करोड़ रुपए सालाना सैलरी पैकेज मिला है। यह जॉब ऑफर अमेजन जापान ने दिया है। सौरव पहले छात्र हैं जिन्हें आईआईटी धनबाद के इतिहास में एक करोड़ से अधिक का...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 5 April 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी धनबाद के बीटेक छात्र सौरव को मिला 1.2 करोड़ का पैकेज

अमित वत्स, धनबाद आईआईटी आईएसएम धनबाद के छात्र सौरव शक्ति को 1.20 करोड़ रुपए सालाना सैलरी पैकेज मिला है। सौरव बीटेक फ्यूल मिनरल मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र हैं। सौरव को यह जॉब ऑफर ऑफ कैंपस ऑमेजन जापान ने दिया है। जॉब पोस्टिंग जापान के टोक्यो में होगी। कंपनी ने सौरव को ऑफर लेटर भेज दिया है।

महत्वपूर्ण यह है कि आईआईटी आईएसएम धनबाद के इतिहास में सौरव पहले छात्र हैं, जिन्हें एक करोड़ रुपए से अधिक का सालाना पे पैकेज मिला है। अब तक किसी भी छात्र को एक करोड़ या उससे अधिक का पैकेज नहीं मिला था। एक करोड़ रुपए से अधिक का पे पैकेज मिलने पर आईआईटी धनबाद में छात्रों व शिक्षकों में जश्न का माहौल है। प्रबंधन को उम्मीद है कि आने वाले समय में अन्य छात्र-छात्राओं को भी एक करोड़ रुपए से अधिक का पे पैकेज मिलेगा।

चार राउंड में हुआ साक्षात्कार

सौरव शक्ति ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि मेरा कैंपस प्लेसमेंट नार्वे बेस्ड एक एनर्जी कंपनी में भी हुआ था, लेकिन मैंने ऑमेजन जापान के पास आवेदन किया। आवेदन के बाद ऑमेजन जापान ने मेरा चार राउंड इंटरव्यू लिया। दिसंबर से लेकर जनवरी तक यह प्रक्रिया चली। विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद मुझे सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद के लिए ऑफर लेटर भेजा गया है। देश के सभी आईआईटी में एकमात्र मेरा चयन हुआ। यह मेरे लिए खुशी का पल है। सौरव अप्रैल-मई में बीटेक फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद अपने गांव जाएंगे। उसके बाद अगस्त-सितंबर में टोक्यो के लिए रवाना होंगे।

बिहार के फारबिसगंज के रहने वाले हैं सौरव

सौरव मूलरूप से बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज के रहनेवाले हैं। पिता सुशील कुमार कृषि व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। मां रानी कुमारी गृहिणी हैं। तीन भाई-बहन में सौरव बड़े हैं। दोनों भाई-बहन अभी पढ़ाई कर रहे हैं। सौरव ने बताया कि मेरी 10वीं व 12वीं की प्रारंभिक पढ़ाई फारबिसगंज में ही हुई। जेईई एडवांस क्वालीफाई करने के बाद वर्ष 2021 में आईआईटी धनबाद में नामांकन लिया। पढ़ाई पूरी होने के पहले ही अच्छी नौकरी मिलने पर मेरा पूरा परिवार व सभी शुभचिंतक काफी खुश हैं।

--

पढ़ाई के साथ कैंपस की गतिविधियों में भी लें हिस्सा

सौरव ने कहा कि आईआईटी धनबाद ने मेरे जीवन में बदलाव लाया। उप निदेशक प्रो. धीरज कुमार समेत अन्य शिक्षकों को भूल नहीं सकता हूं। जूनियर को मेरा यही संदेश है कि पढ़ाई के साथ कैंपस की अन्य गतिविधियों में भी अपने आपको सक्रिय करें। ऑलराउंड डेवलपमेंट के लिए यह जरूरी है। हर काम के लिए समय निर्धारित करें। उसे धरातल पर भी उतारें। सफलता निश्चित मिलेगी। मैं दो-तीन साल जॉब करने के बाद वापस आकर यूपीएससी की तैयारी करूंगा। सौरव की खुशी इसलिए भी दोगुनी है कि रूम में साथ रहनेवाले साथी की अच्छे पे पैकेज पर बार्कलेज लंदन में नौकरी लगी है। ग्रुप के आठ-दस छात्रों को भी बेहतर पैकेज मिला है। सभी खुश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।