अवैध मुहाने की भराई कराई गई
सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोलियरी के समीप अवैध कोयले के उत्खनन स्थल की मंगलवार को भराई की गई। सीआईएसएफ, तेतुलमारी थाना पुलिस और बीसीसीएल के अधिकारियों की मौजूदगी में मशीनों से ओबीआर और मिट्टी डालकर...

सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोलियरी के मैगजीन घर के समीप चल रहे अवैध ढंग से कोयले के उत्खनन स्थल की भराई मंगलवार को की गई। भराई के दौरान सिजुआ क्षेत्र के सीआईएसएफ, तेतुलमारी थाना की पुलिस व बीसीसीएल के अधिकारी मौजूद थे। अवैध कोयले के मुंहाने को मशीन के माध्यम से ओबीआर व मिट्टी डाल कर बंद कर दिया गया। भराई के दौरान कुछ धंधेबाजो ने विरोध भी जताया। उक्त स्थल से मशीन हटाने को भी कहा गया, लेकिन बल व पुलिस की ततपरता से उनलोगों की नहीं चली। बताया जाता है कि बीते कुछ माह से उक्त स्थल से अवैध कोयले की कटाई की जा रही है। जिसे वाहनों के माध्यम से अवैध डिपो में जमा कर कर ट्रक के द्वारा गन्तव्य स्थानों पर ले जाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।