Improved Comfort on Hatia-Patna Patliputra Express with New LHB Coaches एलएचबी बोगियों से 20 मई से चलेगी पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsImproved Comfort on Hatia-Patna Patliputra Express with New LHB Coaches

एलएचबी बोगियों से 20 मई से चलेगी पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस

धनबाद होकर चलने वाली हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में अगले महीने से नए एलएचबी बोगियों के साथ आरामदायक सफर मिलेगा। 20 मई से हटिया और 21 मई से पटना से चलने वाली ट्रेन में एक स्लीपर बोगी कम होगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 17 April 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
एलएचबी बोगियों से 20 मई से चलेगी पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस

धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद होकर चलने वाली हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में अगले महीने से आरामदायक सफर की सौगात मिलने वाली है। 20 मई से हटिया और 21 मई से पटना से पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस एलएचबी बोगियों से चलेगी। नए संयोजन के अनुसार ट्रेन में एक स्लीपर बोगी कम हो जाएगी, जबकि ट्रेन में चार थर्ड एसी बोगियां बढ़ाई जाएंगी। साथ ही ट्रेन में पहली बार दो सेकेंड एसी और एक थर्ड एसी इकोनॉमी की बोगियां जोड़ी जाएंगी। फिलहाल, पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस चार जनरल बोगी के अलावा आठ स्लीपर, एक थर्ड एसी व दो एसएलआर यानी 15 बोगियों से चल रही थी। एलएचबी के नए संयोजन के अनुसार 18622/18621 हटिया-पटना-हटिया एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़कर 21 हो जाएगी। इसमें एक जेनरेटर सह लैगेज यान के अलावा चार जनरल, सात स्लीपर, पांच थर्ड एसी, एक थर्ड एसी इकोनॉमी और दो सेकेंड एसी बोगियां जोड़ी जाएंगी।

सीनियर डीसीएम मोहम्मद इकबाल ने बताया कि एलएचबी कोच में यात्रियों की सुगम यात्रा संभव हो पाएगी। स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा युक्त उच्च गति क्षमता वाले आधुनिक एलएचबी कोच आईसीएफ कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते हैं। कोच में आधुनिक सीबीसी कपलिंग के कारण अनहोनी के समय क्षति भी कम होती है। कोच में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ बेहतर आंतरिक सज्जा होगी। शौचालय भी अधिक सुविधायुक्त होंगे।

चंबल एक्सप्रेस में एक जनरल हटा कर जोड़ी जाएगी फर्स्ट एसी बोगी

धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-ग्वालियर चंबल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस में एक जनरल बोगी हटा कर एक फर्स्ट एसी बोगी जोड़ी जाएगी। बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। 19 अप्रैल से ग्वालियर से और 20 अप्रैल से हावड़ा से अतिरिक्त बोगी जोड़ी जाएगी। एलएचबी कोच से चलने वाली 12176 हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस में फिलहाल एक जेनरेटर यान व एक लगेज बोगी के अलावा पांच जनरल, छह स्लीपर, चार थर्ड एसी, तीन थर्ड एसी इकोनॉमी और दो सेकेंड एसी, यानी 22 बोगियां हैं।

18 व 25 अप्रैल को प्रताप एक्सप्रेस में जुड़ेंगे दो एक्सट्रा कोच

धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली 12495-12495 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस में अप्रैल महीने में एक स्लीपर और एक थर्ड एसी कोच जोड़ने की घोषणा हुई है। कोलकाता से 18 और 25 अप्रैल को और बीकानेर से 17 और 24 अप्रैल को स्लीपर और थर्ड एसी बोगी जोड़ी जाएगी।

19 और 20 अप्रैल को जम्मूतवी में जुड़ेंगे दो अतिरिक्त कोच

धनबाद। ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने 19 और 20 अप्रैल को जम्मूतवी एक्सप्रेस में एक स्लीपर और एक थर्ड एसी की अतिरिक्त बोगी जोड़ने की घोषणा की है। दोनों दिन धनबाद होकर चलने वाली कोलकाता-जम्मूतवी में अतिरिक्त बोगियां जोड़ी जाएंगी। इसी तरह 17 अप्रैल को चलने वाली रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर बोगी जोड़ी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।