देश में जियोलॉजिकल 389.42 बिलियन टन कोयला भंडार
धनबाद। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोयले का 389.42 बिलियन टन रिजर्व है, जो घरेलू ऊर्जा सुरक्षा की गारंटी देता है। 2023-24 में कोयला उत्पादन 997.826 मिलियन टन रहा, जो...

धनबाद। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की नवीनतम रिपोर्ट एक अप्रैल 2024 के आधार पर देश में कोयले का 389.42 बिलियन टन रिजर्व है। भारत के पास इतना कोयला उपलब्ध है कि घरेलू कोयले के बल पर देश को ऊर्जा सुरक्षा की मुकम्मल गारंटी है। यह जानकारी कोयला मंत्रालय की ओर से लोकसभा के चालू सत्र में दिया गया है। यानी चालू वित्त वर्ष के एक बिलियन टन कोयला उत्पादन के आधार पर देश में तीन सौ साल से ज्यादा का कोयला उपलब्ध है। वैसे मालूम हो इतने लंबे समय तक कोयला का उपयोग नहीं होगा। कोयला मंत्रालय की ओर से लोकसभा में बताया गया है कि मौजूदा कोयला भंडार का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा रहा है। निष्कर्षण और प्रसंस्करण दक्षता बढ़ाने के लिए, कोयला कंपनियों ने उत्पादकता बढ़ाने, लागत कम करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए न्यूनतम मैनुअल हस्तक्षेप के साथ बड़े पैमाने पर उन्नत उत्पादन तकनीकें शुरू की हैं। भूमिगत खदानों में कंटीनुअस माइनर(सीएम) और खुली खदानों में सरफेस माइनर भी कोयला काटने के लिए और बड़े आकार की भारी अर्थ मूविंग मशीनरी (एचईएमएम) को ओवरबर्डन हटाने के लिए लगाया जा रहा है। सरकार का ध्यान देश की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने के लिए कोयले के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने पर है। देश ने वर्ष 2023-24 में अब तक का सबसे अधिक कोयला उत्पादन किया है। वर्ष 2023-2024 में अखिल भारतीय घरेलू कोयला उत्पादन 997.826 मिलियन टन था, जबकि वर्ष 2022-2023 में यह 893.191 मिलियन टन था, जो लगभग 11.71% की वृद्धि दर्शाता है। चालू वर्ष 2024-25 में, देश ने 5.45% की वृद्धि दर के साथ पिछले वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में 881.16 मिलियन टन की तुलना में 929.15 मिलियन टन (अनंतिम) कोयला उत्पादन (फरवरी 2025 तक) किया है। ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश में कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी गई है। साथ आयात घटाने का रोडमैप भी प्रस्तुत किया है। मौके पर मंत्री ने कैप्टिव और कॉमर्शियल माइनिंग को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में घरेलू कोयला उत्पादन में इनकी बड़ी भूमिका होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।