माइंस रेस्क्यू स्टेशन के आवास पर कब्जा को लेकर युवकों ने किया हंगामा, रेस्क्यू अधीक्षक से उलझे
पुलिस के पहुंचते ही बुलेट छोड़ भागे,पुलिस के पहुंचते ही बुलेट छोड़ भागे, झरिया प्रतिनिधि बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू स्टेशन परिसर में बीसीसीएल आवास कब्जा

झरिया। बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू स्टेशन परिसर में बीसीसीएल आवास कब्जा करने को लेकर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। परिसर में स्थित एक बंद आवास संख्या 2/35 को कब्जा को लेकर बाइक एवं मालवाहक टेंपो पर सवार होकर कुछ युवक पहुंचे। उन्होंने आवास के मुख्य द्वार पर लगे ताला को तोड़कर अंदर घुस गए। एक युवक ने अपनी बुलेट को आवास के परिसर के अंदर लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही माइंस रेस्क्यू स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट पीआर मुखर्जी कर्मियों के साथ घटना स्थल पहुंचे। तो युवक उनके साथ गाली गलौज करते हुए उलझ गए। जिस पर पर मुखर्जी ने घटना की सूचना झरिया थाना पुलिस सहित वरीय अधिकारियों को दूरभाष पर दी। सूचना मिलते ही झरिया थाना गश्ती दल माइंस रेस्क्यू स्टेशन पहुंचा। पुलिस के आने की सूचना पर सभी युवक उक्त आवास से फरार हो गए । लेकिन उक्त बाइक आवास के परिसर के अंदर छूट गई। मौके पर पहुंची पुलिस बल ने काफी देर तक बुलेट रखने वाले युवक के वापस आने का इंतजार की। पुलिस बल को देख युवक वापस नहीं आया। इसके बाद पुलिस की उपस्थिति में मुख्य गेट पर माइंस रेस्क्यू स्टेशन की कर्मियों ने दोबारा ताला लगा दिया। उक्त युवक की बाइक अंदर ही पड़ी रही। बताया जाता है कि उक्त आवास रोमू सरकार नामक महिला कर्मी के नाम पर आवंटित था। उसने वीआरएस लेकर अपने पुत्र को नियोजन दिया था। करीब 8 साल से उक्त आवास बंद है। अभी भी उक्त आवास में रोमु सरकार के घर के सामान रख पड़े हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।