इंजीनियरिंग व डिप्लोमा लेटरल इंट्री के लिए आवेदन आज से
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने इंजीनियरिंग और डिप्लोमा लेटरल इंट्री की घोषणा की है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी और अंतिम तिथि 16 मई है। परीक्षा 8 जून...

धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने इंजीनियरिंग लेटरल इंट्री व डिप्लोमा लेटरल इंट्री की घोषणा कर दी है। इंजीनियरिंग लेटरल इंट्री के लिए शनिवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई है।
प्रवेश परीक्षा का आयोजन आठ जून को सुबह 10:30 बजे से 1 बजे तक होगा। 45 फीसदी मार्क्स के साथ डिप्लोमा पास करनेवाले अभ्यर्थी व अन्य अर्हता पूरी करने वाले आवेदन कर सकते हैं। डिप्लोमा लेटरल इंट्री के लिए भी ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। अंतिम तिथि 16 मई है। रांची जिला मुख्यालय में बनाए गए केंद्रों में आठ जून को परीक्षा ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।