जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि पर झामुमो नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
धनबाद में झामुमो के जिलाध्यक्ष लक्खी सोरेन के नेतृत्व में कद्दावर नेता जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। सोरेन ने कहा कि महतो ने अपना जीवन जनता की सेवा और झारखंड की अस्मिता के लिए...

धनबाद झामुमो धनबाद जिला कार्यालय कुर्मीडीह में जिलाध्यक्ष लक्खी सोरेन के नेतृत्व में झामुमो के कद्दावर नेता जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। लक्खी सोरेन ने कहा कि यह दिन हम सभी के लिए भावनात्मक है, क्योंकि हमने एक ऐसे नेता को खोया है, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन जनता की सेवा, गरीबों की सहायता और झारखण्ड की अस्मिता के लिए समर्पित कर दिया। जगरनाथ महतो केवल एक राजनेता नहीं थे, वे हमारे मार्गदर्शक, हमारे प्रेरणास्रोत थे। मौके पर जग्गू महतो, कालीचरण महतो, मनोज महतो, किशोर मुर्मू, हराधन रजवार, समीर रवानी, देबू महतो, रतिलाल टुडू, अमित महतो, एजाज अहमद, मिहिर दत्ता, अख्तर हुसैन अंसारी, राजू हाड़ी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।