Jharkhand Mining Area Development Authority JMADA to Strengthen Infrastructure with Major Repairs and Construction झमाडा एक करोड़ से आधारभूत ढांचों को सुदृढ़ करेगा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand Mining Area Development Authority JMADA to Strengthen Infrastructure with Major Repairs and Construction

झमाडा एक करोड़ से आधारभूत ढांचों को सुदृढ़ करेगा

झमाडा अपने आधारभूत ढांचों को सुदृढ़ करेगा। इसमें लाइट लगाने, पाइप रिपेयरिंग, शौचालय निर्माण और पीसीसी सड़क बनाने जैसे कई कार्य शामिल हैं। इसके लिए एक करोड़ से अधिक का टेंडर निकाला गया है। चार माह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 11 April 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
झमाडा एक करोड़ से आधारभूत ढांचों को सुदृढ़ करेगा

धनबाद, संवाददाता झमाडा अपने आधारभूत ढांचों को सुदृढ़ करेगा। इसके साथ झमाडा कार्यालय में लाइट लगाने के साथ क्षेत्र में पाइप रिपेयरिंग, शौचालय निर्माण, पीसीसी सड़क बनाने सहित कई काम किए जाएंगे। इसके लिए झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) ने एक करोड़ से अधिक का टेंडर निकाला है। आवंटन के चार माह के अंदर ठेकेदार को काम पूरा करना है।

तोपचांची झील के ढोलकट्टा नाले की होगी रिपेयरिंग

झमाडा मुख्यालय में कार्यरत महिला व पुरुष कर्मचारियों के लिए शौचालय बनाए जाएंगे। वहीं तोपचांची झील के ढोलकट्टा नाले की चार लाख 90 हजार 500 रुपए की लागत से मरम्मत की जाएगी, जिससे झील में पानी नियमित रूप से आता रहे। वहीं विभाग के भूलन बरारी, झमाडा मुख्यालय, जामाडोबा सहित अन्य कार्यालयों में स्ट्रीट लाइट लगायी जाएगी। जहां-जहां पाइप लीकेज है, उसकी रिपेयरिंग की जाएगी। वहीं जामाडोबा स्थित इंटकवेल के 9 एमजेडी पैनल रूम की भी रिपेयरिंग की जाएगी। करकेंद स्थित जलमीनार के पीछे बहुत बड़ा नाला है। अक्सर जाम होने के कारण नाला का पानी जलमीनार घुस जाता है। इससे निजात के लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।