Jharkhand Teacher Need Assessment Registration Starts for Grades 1-12 टीचर्स नीड असेसमेंट के लिए सेंटा एप में रजिस्ट्रेशन आज से, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand Teacher Need Assessment Registration Starts for Grades 1-12

टीचर्स नीड असेसमेंट के लिए सेंटा एप में रजिस्ट्रेशन आज से

झारखंड में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए टीचर्स नीड असेसमेंट का रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरू होगा। शिक्षकों को सेंटा एप डाउनलोड करना होगा। टीएनए का आयोजन 24 से 29 अप्रैल तक होगा और हर साल अप्रैल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 15 April 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
टीचर्स नीड असेसमेंट के लिए सेंटा एप में रजिस्ट्रेशन आज से

धनबाद, मुख्य संवाददाता सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले पहली से 12वीं तक के शिक्षकों के लिए अनिवार्य टीचर्स नीड असेसमेंट के लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सेंटा (सीईएनटीए) एप तैयार किया है। शिक्षकों को प्ले स्टोर से सेंटा एप को डाउनलोड करना होगा। बताते चलें कि टीचर्स नीड असेसमेंट का आयोजन 24 से 29 अप्रैल तक होगा। शिक्षकों के प्रशिक्षण की वास्तविक आवश्यकताओं को समझने के लिए वर्ष में दो बार अप्रैल और अक्तूबर में टीएनए आयोजित किया जाएगा।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

सेंटा एप में प्रोफाइल बनाने के लिए शिक्षक पहले जीमेल आईडी के माध्यम से प्रोफाइल बनाना होगा। जीमेल एकाउंट नहीं है तो साइनअप में जाकर अपना व्यक्तिगत विवरण भरें। भूमिका के स्थान पर टीचर का चयन करना होगा। साइनअप में दिए गए नंबर पर ही हर बार ओटीपी भेजा जाएगी। इसीलिए मोबाइल नंबर का चयन सावधानीपूर्वक करें। एप के होम पेज पर झारखंड टीचर स्पेस मौजूद है। शिक्षक अपने ई विद्यावाहिनी संख्या दर्ज कराने के बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करे। सेंटा एप में डेमो असेसमेंट का विकल्प भी है। धनबाद में 6407 शिक्षक कार्यरत हैं।

टेस्ट के लिए मिलेगा तीन घंटे का समय

निर्धारित तिथि और समय पर दिए गए वेन्यू में जाकर अपनी मूल्यांकन परीक्षा दें। टेस्ट के लिए सभी शिक्षकों को तीन घंटे का समय मिलेगा। टीएनए के 15 से 20 दिनों के अंदर एप पर ही टीएनए का परिणाम अपलोड कर दिया जाएगा। शिक्षक एप से ही अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है।

पांच बिंदुओं पर आधारित है टीएनए

टीएनए के तहत पांच मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इनमें विषय विशेषज्ञता, पाठ्य शिक्षाशास्त्र की जानकारी, सामान्य शिक्षाशास्त्र, निरंतर और व्यापक मूल्यांकन, शिक्षक दृष्टिकोण सह पेशेवर एवं मूलभूत दक्षताएं शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।