छुट्टियों के कारण आज ही होगी मार्च क्लोजिंग
धनबाद में मार्च क्लोजिंग 29 मार्च (शनिवार) को होगी। 30 मार्च को रविवार और 31 मार्च को ईद-उल फितर की छुट्टी के कारण यह निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है और शनिवार को दोपहर तीन...

धनबाद, विशेष संवाददाता। छुट्टियों के कारण कल ही मार्च क्लोजिंग होगी। इस वर्ष 29 मार्च (शनिवार) को ही मार्च क्लोजिंग हो जाएगी। कारण है कि 30 मार्च को रविवार है और 31 मार्च को ईद-उल फितर की छुट्टी है। जिला प्रशासन की ओर से मार्च क्लोजिंग की तैयारी कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर तीन बजे तक ही बिल लिए जाएंगे। इसके बाद विशेष परिस्थितियों में ही ट्रेजरी में बिल जमा होंगे। कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के अनुसार ही मार्च क्लोजिंग की तैयारी की गई है। संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी इस बारे में पहले ही बता दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।