धनबाद के पड़ोस में कोल इंडिया की नई अनुषंगी कंपनी सीजीआईएल खुली
- 'कोल गैस इंडिया लिमिटेड' नामक अनुषंगी कंपनी का ऑफिस वीटी सेंटर,ईसीएल,पांडेश्वर है

धनबाद। धनबाद के पड़ोस में पश्चिम बंगाल के पांडेश्वर में कोल इंडिया की एक और नई अनुषंगी कंपनी खुली है। कोयला से गैस के लिए बनी इस कंपनी में कोल इंडिया और गेल(गैस ऑथरिटी ऑफ इंडिया) साझाीदार हैं। कोल इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नई अनुषंगी शुरू करने पर 27 फरवरी 2025 को आयोजित बोर्ड मीटिंग में निर्णय लिया गया था। उक्त कंपनी में कोल इंडिया 51%शेयर के साथ बड़ा पार्टनर है। वहीं दूसरा पार्टनर गेल है जिसका 49%शेयर है। कोल इंडिया की तरफ से नॉमिनी डायरेक्टर के रुप में देवाशीष नंदा,डायरेक्टर(बिजनेस डेवलपमेंट),निलाद्री राय डायरेक्टर टेक्निकल ईसीएल एवं डॉ. पीयूष कुमार महाप्रबंधक (बीडी) कोल इंडिया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।