Police Raids in Dhanbad to Capture Prince Khan s Associates प्रिंस खान के गुर्गों के खिलाफ पुलिस ने जगह-जगह की छापेमारी , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPolice Raids in Dhanbad to Capture Prince Khan s Associates

प्रिंस खान के गुर्गों के खिलाफ पुलिस ने जगह-जगह की छापेमारी

धनबाद/झरिया में कुख्यात प्रिंस खान के गुर्गों की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस ने जयप्रकाश नोनिया को हिरासत में लिया, जो बंटी खान और गिरोह से जुड़े होने का संदेह है। पूछताछ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 11 April 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
प्रिंस खान के गुर्गों के खिलाफ पुलिस ने जगह-जगह की छापेमारी

धनबाद/झरिया, हिटी वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के गुर्गों की तलाश में बुधवार की रात पुलिस की विशेष टीमों ने जिले में कई जगहों पर छापेमारी की। पुलिस ने धनबाद शहर के अलावा झरिया और महुदा में भी दबिश दी। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, जेल मे मोबाइल बरामदगी मामले में रिमांड पर लिए गए प्रिंस के शूटर अफजल से पुलिस ने दूसरे दिन भी पूछताछ की।

पुलिस इस मामले में प्रिंस के भाई बंटी खान से भी पूछताछ की थी। बंटी औफ अफजल से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने झरिया थाना क्षेत्र के सहाना पहाड़ी निवासी जयप्रकाश नोनिया को बुधवार की देर रात पकड़ा। गुरुवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम व सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने उससे घंटों पूछताछ की। जय प्रकाश नोनिया का मोबाइल को भी खंगाला। जयप्रकाश का संपर्क बंटी खान से और गिरोह से होने की बात कही जा रही है। जय प्रकाश पहले जेल जा चुका है। बंटी खान के पास से जो मोबाइल बरामद किया गया है, उससे जयप्रकाश के दोस्त का कनेक्शन सामने आ रहा है। घंटों पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। इधर, पुलिस ने महुदा और झरिया के अन्य इलाके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पांडरपाला से भी एक युवक को बुलाकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।