मैथन में बिजली गुल, शहर को आज नहीं मिलेगा पानी
धनबाद में डीवीसी ने मैथन में बिजली कटौती की, जिसके कारण सोमवार को शहर को पीने का पानी नहीं मिलेगा। लगभग 25 लाख लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा। अधिकारियों के अनुसार, बिजली कटौती मेंटेनेंस के लिए...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीवीसी ने मैथन में रविवार को बिजली कटौती की है। इसके कारण सोमवार को धनबाद शहर को पीने का पानी नहीं मिलेगा। लगभग 25 लाख की आबादी को पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा। अधिकारियों की मानें तो डीवीसी मेंटेनेंस के लिए बिजली कटौती कर रहा है।
बता दें कि शहरी जलापूर्ति योजना के लिए मैथन डैम का पानी भेलाटांड़ स्थिति वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में आता है। यहां पानी साफ करने के बाद शहरी क्षेत्र में बनी 19 जलमीनारों से शहर में जलापूर्ति की जाती है। रविवार को डीवीसी ने मैथन में तीन बार में लगभग 9 घंटे बिजली की आपूर्ति बंद रखी। यह कटौती सुबह 9.25 बजे से 12.20 बजे तक, दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.50 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 7.30 बजे तक की गई। बिजली कटने के बाद मैथन डैम में बनाए गए इंटकवेल का मोटर बंद हो जाता है और पानी की आपूर्ति बाधित हो जाती है। एक बार जलापूर्ति बंद होने के बाद मैथन से धनबाद तक पानी पहुंचने में छह-सात घंटे लगते हैं। डीवीसी की बिजली कटौती से मैथन का पानी भेलाटांड़ नहीं पहुंच सका। नतीजा सोमवार को शहर में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
तीन जलमीनार से नहीं हुई जलापूर्ति
जलसंकट का असर रविवार से ही दिखने लगा। धोवाटांड़, गांधी नगर और स्टीलगेट जलमीनार से जलापूर्ति नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।