Sanjeev Kumar Singh Appointed Chairman and Managing Director of Hindustan Copper Limited आईआईटी धनबाद के पूर्ववर्ती छात्र संजीव कुमार सिंह हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के सीएमडी बने , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSanjeev Kumar Singh Appointed Chairman and Managing Director of Hindustan Copper Limited

आईआईटी धनबाद के पूर्ववर्ती छात्र संजीव कुमार सिंह हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के सीएमडी बने

आईआईटी आईएसएम धनबाद के पूर्व छात्र संजीव कुमार सिंह को हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड का चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वे पहले एचसीएल में डायरेक्टर माइनिंग के पद पर थे। उन्होंने 1987...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 21 March 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटी धनबाद के पूर्ववर्ती छात्र संजीव कुमार सिंह हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के सीएमडी बने

धनबाद/ मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के पूर्ववर्ती छात्र संजीव कुमार सिंह हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं। संजीव कुमार सिंह वर्तमान में एचसीएल के डायरेक्टर माइनिंग के पद पर कार्यरत थे। आईआईटी धनबाद से वर्ष 1987 में बीटेक और 1987-89 के दौरान ओपन कास्ट माइन प्लानिंग में एमटेक की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने 1987 में कोल इंडिया लिमिटेड रांची में जूनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के रूप में अपना पेशेवर सफर शुरू किया। उसके बाद विभिन्न संस्थानों में कार्य किया। पैन आईआईटी एलुम्नाई के जनरल सेक्रेट्री अशोक कुमार ने इसपर खुशी जताते हुए कहा कि यह आईआईटी धनबाद के लिए गर्व का क्षण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।