Tribute Ceremony Held for SK Bakshi on Fourth Death Anniversary यूनियन कार्यालय गोधर में एसके बक्सी को दी श्रद्धांजलि, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTribute Ceremony Held for SK Bakshi on Fourth Death Anniversary

यूनियन कार्यालय गोधर में एसके बक्सी को दी श्रद्धांजलि

भागाबांध ऑफिस और गोधर में एसके बक्सी की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई लोगों ने बक्सी की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभा में कई प्रमुख लोग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 19 April 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
यूनियन कार्यालय गोधर में एसके बक्सी को दी श्रद्धांजलि

पुटकी, प्रतिनिधि। भागाबांध ऑफिस व गोधर में सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जेबीसीसीआई के सदस्य, बीसीकेयू महामंत्री रहे एसके बक्सी की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। मौके पर लोगों ने उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर निरंजन महतो, भगत राम महतो, देवाशीष पासवान, रमेश कुमार, राम स्वरुप चौधरी, अरविंद तिवारी, बलदेव यादव व भगाबंध सभी कर्मचारी उपस्थित थे। बीसीकेयू के पूर्व महामंत्री एसके बक्सी की पुण्यतिथि पर यूनियन कार्यालय गोधर में श्रद्धांजलि सभा हुआ। श्रद्धांजलि देने वालों में नंदलाल महतो, भूषण महतो, रविंद्र सिंह, धर्म बावरी, भोला चौहान, अशोक राम, श्याम बाबू कुमार, गोविंद महतो, गोपी महतो, अशोक यादव, दीपक कुमार, सुरेश महतो, सावन हेब्रम, सत्यविजय, टीपू सुल्तान, इम्तियाज अली समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।