Villagers Protest Against Water Supply Issues in Fulari Taan पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsVillagers Protest Against Water Supply Issues in Fulari Taan

पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया

फुलारीटांड़ के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या के खिलाफ गणेशपुर में संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पाइपलाइन की मरम्मती की मांग की, क्योंकि पानी की आपूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 29 April 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया

बाघमारा, प्रतिनिधि। पेयजल की समस्या से त्रस्त फुलारीटांड़ के ग्रामीणों ने सोमवार को गणेशपुर स्थित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग थी कि प्रबंधन पेयजल के लिए पूर्व में लगे पाइप लाइन की मरम्मती कर पेयजल आपूर्ति बहाल करें। बता दें कि फुलारीटांड़ एवं आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगो को एक पेयजल आपूर्ति के लिए बीसीसीएल प्रबंधन छह माह पूर्व आउटसोर्सिंग परियोजना के बगल स्थित पोखरिया से पाइप लाइन के माध्यम से पानी की आपूर्ति शुरू किया था। इधर कुछ दिनों से रख रखाव के अभाव में उक्त पाइप लाइन से समुचित पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रहा है। कई जगहों पर जर्जर हो चुके पाइप लाइन के कारण इन दिनों फुलारीटांड़ स्टेशन, धसकापट्टी, कॉलोनी, फुलारीटांड़ बाजार आदि स्थानों पर पानी की आपूर्ति प्रभावित है। मौके पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पाइपलाइन में लगे भाल्व के क्षतिग्रस्त हो जाने से पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। कहा कि बार बार मौखिक रूप से प्रबंधन को जानकारी देने के बाद भी टाल मटोल किया जा रहा था। अंततः हम ग्रामीणों को आज आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ा। करीब एक घंटे के बाद मौके पर पहुंचे कंपनी के साइड इंचार्ज विरन गोप ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि तत्काल पाइपलाइन की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। मौके पर बबलू सिंह, दिनेश यादव, प्रवीण गुप्ता, रितिक गुप्ता, गंगा शर्मा, रमन ठाकुर, धीरज गुप्ता, टिंकू गुप्ता आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।