Villagers Protest for Road Safety and Basic Amenities in Tetulmari आठ लेन मार्ग पर सुविधा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsVillagers Protest for Road Safety and Basic Amenities in Tetulmari

आठ लेन मार्ग पर सुविधा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ,

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 3 May 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
आठ लेन मार्ग पर सुविधा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को आठ लेन मार्ग की समस्याओं को लेकर तेतुलमारी शक्ति चौक के समीप प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करने वाले विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की कि उक्त मार्ग व शक्ति चौक के समीप सीसीटीवी कैमरा, स्पीड ब्रेकर, पेयजल, रोड पास आदि की सुविधा उपलब्ध कराए। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे नरेश महतो ने कहा कि आठ दिन पूर्व शक्ति चौक के पास से अपराधियों ने दिन दहाड़े बीते सप्ताह बैंक ऑफ इंडिया की ग्राहक सेवा केंद्र से लुट की घटना को अंजाम दिया गया था।

सीसीटीवी कैमरा नहीं रहने के कारण अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर है। कहा कि यहां पर पहले पेयजल का कनेक्शन भी लगाया गया था, जो दो साल से बंद पड़ा हुआ है। उक्त मार्ग में स्पीड ब्रेकर नहीं रहने से वाहनों की गति काफी अधिक रहती है, जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कहा कि विभाग शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं करती है तो ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। कहा कि यह क्षेत्र पूरी तरह से ग्रामीण परिवेश की है। अधिकांश लोग खेती बाड़ी करके जीवकोपार्जन करते हैं। आठ लेन रोड बन जाने से लोगों को एक ओर से दूसरी ओर मवेशियों को ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आंदोलन में नरेश महतो, देवनारायण महतो, बबलू महतो, सपन पंडित, विनोद महतो, बडकू महतो, शिव शंकर महतो, सत्यनारायण सिंह, गणेश रवानी, जितेन्द्र महतो, मंगल महतो, अमित महतो, चंद्रशेखर महतो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।