बलियापुर:बलियापुर के मजदूर की चेन्नइ में मौत, मातम
बलियापुर:बलियापुर के मजदूर की चेन्नइ में मौत, मातमबलियापुर:बलियापुर के मजदूर की चेन्नइ में मौत, मातम बलियापुर/प्रतिनिधि खरिकाबाद निवासी मजदूर मुनीलाल

बलियापुर, प्रतिनिधि। खरिकाबाद निवासी मजदूर मुनीलाल किस्कू (45) की मौत चेन्नइ में इलाज के दौरान हो गई। घटना चार दिन पूर्व की बतायी जा रही है। मनीलाल के साथ गए मजदूरों का कहना है कि दुधिया निवासी जीतन मल्लिक ने उनलोगों को चेन्नइ की किसी कंपनी में अस्थायी रूप से नियोजित कराने का भरोसा दिया था। इसके बाद साथी 28 मार्च को ट्रेन से चेन्नइ के लिए रवाना हुए। साथियों ने बताया कि चेन्नइ जाने के दौरान मुनीलाल अंगड़ी स्टेशन के पास उतर गया। वहां ओवरब्रिज पर चढ़ने के दौरान नीचे गिर गया। घटना के बाद उसे इलाज के लिए बगल के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार को परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।