भाकपा माले समर्थकों ने आउटसोर्सिंग कार्य बाधित किया
सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ,

सिजुआ। भाकपा माले के असंगठित मजदूर मोर्चा के समर्थकों ने गुरूवार को 41 सूत्री मांगों को लेकर वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी में संचालित बीएस माइनिंग नामक आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्य को बाधित कर दिया। इस दौरान बीसीसीएल व कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। भाकपा माले नेता पवन महतो ने कहा कि बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन स्थानीय बेरोजगार युवाओं को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। इन मांगों को लेकर दो माह पूर्व भी आंदोलन किया गया था। उस समय शीघ्र मांगों को निदान कराने का आश्वासन देकर आंदोलन को स्थगित करवा दिया गया था। लेकिन अभी तक समस्या समाधान की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है। समाचार लिखे जाने तक आन्दोलन जारी था। उनकी मांगों में स्थानीय युवा बेरोजगारों को आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार देने, प्रदूषण की रोकथाम करने, कंपनी में कार्यरत श्रमिकों से आठ घंटे काम लेने, डेंजर जोन में रहने वाले को सुरक्षित स्थान में पुनर्वास कराने आदि मांगे शामिल है। आंदोलन में अशोक यादव, कारू यादव, मोहन चौहान, भुंडल चौहान, अजीत यादव, संतोष यादव, ललन यादव, राजेश यादव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।