गोपीकांदर में चला वाहन जांच अभियान
गोपीकांदर थाना के सामने बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी और कोर्ट के निर्देश पर गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान थानेदार सुमित कुमार भगत के नेतृत्व में 13...

गोपीकांदर, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका एवं कोर्ट के निर्देशानुसार बुधवार को गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे मुख्य सड़क पर गोपीकांदर थाना के सामने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व थानेदार सुमित कुमार भगत ने किया। इस वाहन चेकिंग में हेलमेट, सिल्ट बेल्ट, इंसोरेंस, ड्राइवर लाइसेंस, डिक्की, रजिस्ट्रेशन आदि देखा गया। सड़क सुरक्षा नियम के विरोध उल्लंघन करने के दोषी पाए जाने पर कारवाई करते हुए 13 वाहनों के खिलाफ ऑफलाइन एवं ऑनलाइन चालान काटा गया। इस अवसर पर एसआई धर्मल मांझी, एसआई संगम पाठक, बृज मोहन सिंह, राजन सिंह, पायसिल किस्कू, सहित कई पुलिस जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।