जैक ऑब्जर्वर एके गुप्ता ने तालझारी में परीक्षा केंद्र का किया औचक निरीक्षण
झारखंड अधिविद परिषद् द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2025 के तहत जैक ऑब्जर्वर एके गुप्ता ने जरमुंडी प्रखंड के पीएमश्री प्लस-टू उच्च विद्यालय तालझारी का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र में 192...

जरमुंडी, प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद परिषद् द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2025 को लेकर मंगलवार को जैक ऑब्जर्वर एके गुप्ता ने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जरमुंडी प्रखंड में पीएमश्री प्लस-टू उच्च विद्यालय तालझारी में चल रहे माध्यमिक परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। केंद्र में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी। केंद्र में निर्धारित परीक्षार्थियों की संख्या 192 थीं, जिसमें सभी उपस्थित थे। जैक ऑब्जर्वर एके गुप्ता ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर परीक्षा कार्यों में लगे केंद्राधीक्षक जीवन ज्योति चक्रवर्ती, दंडाधिकारी वकील यादव, पुलिस बल के जवानों आदि को शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित परीक्षार्थियों की जानकारी के अलावा उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, सीसीटीवी कैमरों आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में केंद्र पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण को देखकर डा. गुप्ता ने संतोष व्यक्त किया। इंटर व मैट्रिक की परीक्षा में उड़नदस्ता के रूप में सीओ संजय कुमार, बीईईओ मो. जमालुद्दीन ने कई परीक्षा केंद्रों पर चल रही परीक्षा का भी निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त करते हुए दावा किया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार रहित चल रही है। विद्यालय में इस मौके पर वीक्षक, शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।