झारखंड बांगाली समिति ने शिक्षा मंत्री के बयान का विरोध किया
दुमका में झारखंड बांगाली समिति की बैठक हुई, जिसमें शिक्षा मंत्री के बयान का विरोध किया गया। डॉ. वाणी सेनगुप्ता ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बताया। समिति ने आंदोलन की योजना बनाई है, जिसमें बांग्ला भाषा में...

दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड बांगाली समिति की एक विशेष बैठक समिति की अध्यक्ष डॉ वाणी सेनगुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा मंत्री के बयान छात्र दो - किताब और शिक्षक तुरंत दे देंगे का पुरजोर विरोध किया गया और एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। झारखंड बांगाली समिति की अध्यक्ष डॉ वाणी सेनगुप्ता ने कहा कि शिक्षा मंत्री के बयान की निंदा की गई और इसे गैर जिम्मेदाराना बताया गया। झारखंड के बंगभाषी समाज ने आंदोलन के मुड में है और संभवत अगले माह से धरणा, प्रदर्शन और आंदोलन की सिलसिलेवार कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात की और उन्हें एक लिखित आवेदन सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि झारखंड सरकार की पूर्व घोषणा के अनुरूप सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 10 तक बांग्ला भाषा में सभी विषयों की पाठ्यपुस्तकें तथा पर्याप्त बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित कर बांग्ला भाषा में शिक्षण कार्य अविलंब प्रारंभ कराया जाए। सरकार विद्यालयों में पुनः सभी विषयों के लिए बांग्ला पुस्तकों की आपूर्ति और बांग्ला शिक्षकों की बहाली सुनिश्चित करे, तो निश्चित ही अभिभावकों का विश्वास बहाल होगा और एक से दो वर्षों के भीतर विद्यालयों में बांग्ला विद्यार्थियों की संख्या पुनः बढ़ेगी। बैठक में पहलगांव आतंकी हमले पर दुःख जताया गया और आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धाजंली अर्पित की गई। बैठक में समिति के सचिव सुब्रत कुमार सिंह, मनोज नाग,स्वरूप सेनगुप्ता,बापी सेनगुप्ता,पार्थ,दुलाल चौधरी,प्रवाल दास,निरज नाग,सुशित वरण चक्रवर्ती,जय चक्रवर्ती उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।