Nutritional Awareness Drive Launched in Jharkhand to Combat Malnutrition हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को किया रवाना, सुदूर गांवों में ग्रामीणों होंगे जागरूक , Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsNutritional Awareness Drive Launched in Jharkhand to Combat Malnutrition

हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को किया रवाना, सुदूर गांवों में ग्रामीणों होंगे जागरूक

जरमुंडी में कुपोषण मुक्त झारखंड अभियान के तहत पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण रथ को रवाना किया गया। यह रथ ग्रामीणों को स्वच्छ और पौष्टिक खान-पान के लिए जागरूक करेगा। महिला पर्यवेक्षिका ने पोषण के महत्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 11 April 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को किया रवाना, सुदूर गांवों में ग्रामीणों होंगे जागरूक

जरमुंडी, प्रतिनिधि। कुपोषण मुक्त झारखंड अभियान को लेकर गुरुवार को पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत जरमुंडी मुख्यालय से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की ओर सीडीपीओ ऋतु कुमारी ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ विभिन्न गांवों में ग्रामीण स्त्री पुरूषों को स्वच्छ पौष्टिक खान पान और स्वस्थ रहने हेतु जागरूक करेगा। जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय से रवाना होने के बाद पोषण रथ जरमुंडी मिर्धा टोला में टीकाकरण सत्र स्थल पर पहुंचा। जहां महिला पर्यवेक्षिका निहारिका मलिक एवं जुली कुमारी ने सभी धात्री, गर्भवती एवं अन्य ग्रामीण स्त्री पुरुषों को पोषण से संबंधित खान-पान और पौस्टिक आहार की जानकारी दी।

इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका निहारिका मल्लिक ने उपस्थित ग्रामीण स्त्री पुरुषों को पोषण से संबंधित पांच सूत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और पोषण की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका ने बताया कि पोषण रथ विभिन्न ग्रामों में संदेश पहुंचाएगा, जिससे लोगों को निश्चित ही लाभ होगा। उन्होंने कहा कि किशोरियों को प्रति सप्ताह एक आयरन गोली का सेवन करना चाहिए। कहा कि स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए सभी ग्रामीणों को पौष्टिक और स्वस्थ भोजन के साथ-साथ स्वच्छ जल की महत्ता पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।