आंधी तूफान से तीन सोलर पैनल नष्ट, जल संकट
मसलिया प्रखंड के बेठियाबांक गांव में तीन सोलर पैनल आंधी तूफान से नष्ट हो गए, जिससे पेयजल संकट उत्पन्न हो गया। पीएचडी विभाग ने 2024 में जलमीनार लगाई थी, लेकिन पैनल टूटने के कारण जल आपूर्ति ठप हो गई है।...

दलाही। मसलिया प्रखंड क्षेत्र की धोबना हरिनबहल पंचायत के बेठियाबांक गांव में लगी जलमीनार के तीन सोलर पैनल आंधी तूफान की चपेट में आने से नष्ट हो गए। इस कारण पेयजल संकट गहरा गया। ग्रामीण मनोरंजन हांसदा, हेमशोल बेसरा,संख्या राणा,सिपन हांसदा आदि ने कहा कि पीएचडी विभाग की ओर से छत्तीस परिवार के लगभग दो सौ पचास सदस्यों के लिए 2024 में तीन सोलर संचालित सोलह हजार लीटर क्षमता वाली सिमेंटेट जलमीनार दुर्योधन राणा के घर के समीप लगवाया है। बीते शुक्रवार देर शाम को आये आंधी तूफान के कारण जलमीनार में लगे तीनों सोलर टूटकर गिर जाने से एक सोलर पैनल टूट जाने से पूरे गांव में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। पीएचडी विभाग की ओर से पाइप बिछा कर घर घर नल कनेक्शन किया है और प्रतेक परिवार को नल से जल मिला रहा था लेकिन पैनल टूट जाने से ग्रामीणों के समक्ष पेजयल संकट उत्पन्न हो गई है। विभाग पेयजल संकट को देखते हुए छतिग्रस्त सोलर पैनल को दुरुस्त कर बंद जलमीनार से पेयजल आपूर्ति बहाल करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।