जरमुंडी में श्रेया 469 अंक लाकर टॉपर रही
जरमुंडी की श्रेया कुमारी ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 93.8 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हुए इस उपलब्धि ने शिक्षा में एक नई मिसाल कायम की। विद्यालय के...

जरमुंडी। हाई स्कूल जरमुंडी की प्रतिभाशाली छात्रा श्रेया कुमारी ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 93.8 फीसदी अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। सीमित साधनों के बीच सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करते हुए शानदार उपलब्धि ने जिले की शिक्षा व्यवस्था में एक नई मिसाल कायम की है। विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार ने श्रेया कुमारी की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा श्रेया की यह उपलब्धि कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर लगन का परिणाम है। श्रेया की सफलता ने जिले में विद्यालय का शान बढ़ाया है। श्रेया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय परिवार को देते हुए कहा मैं अपने सभी शिक्षकों और हाई स्कूल जरमुंडी परिवार का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।
मेरी सफलता में विद्यालय के शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, उनके सहयोग और मार्गदर्शन के बिना ये उपलब्धि हासिल नहीं कर पाती। श्रेया की इस सफलता पर सहायक शिक्षिका सह माता साधना सिन्हा, समाजिक कार्यकर्ता सह पिता स्वरूप सिन्हा व अन्य अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।