रेल आरक्षण काउंटर से दलाल गिरफ्तार
Varanasi News - वाराणसी के सारनाथ स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने एक दलाल को गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन यात्रियों के टिकट और भरे हुए दो फॉर्म बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि वह जरूरतमंदों को 500 रुपये अधिक में टिकट...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सारनाथ स्टेशन के आरक्षण केंद्र से सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल (वाराणसी सिटी) ने एक दलाल को गिरफ्तार किया। उसके पास से वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के तीन यात्रियों के टिकट और भरे हुए दो फॉर्म बरामद किए गए हैं। दरअसल, सारनाथ स्टेशन पर तत्काल टिकटों में दलालों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर भुवनेश्वरी के निर्देश पर सोमवार को आरपीएफ के एएसआई शशिकांत राय और कॉन्स्टेबल सुनील कुमार सिंह तथा जितेंद्र कुमार यादव स्टेशन पर निगरानी करने लगे। इसी दौरान खिड़की नम्बर एक पर टिकट बनवा रहे एक व्यक्ति पर संदेह होने पर उससे टीम ने पूछताछ की।
पकड़े गए चोलापुर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर निवासी मो. परवेज ने बताया कि वह एक टिकट पर 500 रुपये अधिक लेकर जरूरतमंदों को बेचता है। उसके पास से वाराणसी से एलटीटी तक का तीन व्यक्तियों का 2600 रुपये मूल्य का स्लीपर क्लास का टिकट, 200 रुपये नकद और दो आरक्षण फार्म भरे हुए मिले। रेलवे एक्ट की धारा में उसपर कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।