भाखड़ा नदी में गोवंश के अवशेष मिलने पर ग्रामीण हुए आक्रोशित
Bareily News - भाखड़ा नदी में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। बजरंग दल के पदाधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पशु चिकित्सक ने अवशेषों...

भाखड़ा नदी में गोवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े मिले। कुछ अवशेष प्लास्टिक के कट्टों में थे। अवशेष मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया। बजरंग दल से जुड़े लोग और फतेहगंज पश्चिमी पुलिस मौके पर पहुंच गई। अवशेष दो-तीन दिन पुराने बताए जा रहे हैं। कई संगठनों के पदाधिकारियों ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। अज्ञात लोगों ने गोवंशीय पशुओं का वध कर उनके अवशेष भाखड़ा नदी में फेंक दिए। सोमवार शाम को मुगलपुर के ग्रामीणों ने नदी में गोवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े देखे। लोगों ने गांव जाकर ग्रामीणों को जानकारी दी। मंगलवार को सूचना पर ग्रामीण, राष्ट्रीय बजरंग दल एवं बजरंग दल के पदाधिकारी नदी पर पहुंच गए।
नदी के पानी में कई गोवंशीय पशुओं के सिर खुले में पड़े थे, तो कई के अवशेष प्लास्टिक के कट्टों में थे। उनको देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। कुत्ते खींच रहे थे अवशेष मुगलपुर के ताराचंद ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह लोगों के साथ मनरेगा का काम करने नदी के पार जा रहे थे। कुछ कुत्ते नदी के पानी में गोवंश के सिर निकले कट्टे को खींच रहे थे। हम लोगों ने कट्टे को नदी से निकालकर देखा तो उसमें गोवंश का सिर और खालें थीं। थोड़ी दूरी पर अवशेषों से भरा दूसरा कट्टा पड़ा था। हमने गांव जाकर लोगों को जानकारी दी। बजरंग दल के पदाधिकारी पहुंचे सूचना मिलने पर बजरंग सेना की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुसुम लता शर्मा, प्रदेश सह प्रभारी मुकेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष संजय शर्मा एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के तहसील अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर, सुरेंद्र कुमार, सचिन कुमार गुप्ता, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता, मुदित प्रताप सिंह आदि लोग मौके पर पहुंच गए। पदाधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी। उनका आरोप है कि नदी में 10-12 गोवंश के अवशेष पड़े हैं। उनका वध कर अवशेष अज्ञात लोगों ने नदी में फेंक दिए। पदाधिकारियों ने बताया कि पशुओं के सिर में सींग में रस्सी बंधी थी। पुलिस ने कब्जे में लिए अवशेष पुलिस की सूचना पर पशु चिकित्साधिकारी देश दीपक मौके पर पहुंच गए। पशु चिकित्सक ने अवशेष के सैंपल लेकर जांच को लैब भेज दिए। पुलिस ने शेष अवशेषों को गड्ढे में दबा दिया। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि अवशेष दो-तीन दिन पुराने लग रहे हैं। सैंपल लेकर जांच को लैब भेज दिए हैं। भाखड़ा नदी के जंगल में गोवंश के अवशेष मिले हैं। वह कई दिन पुराने लग रहे हैं। अवशेष का सैंपल लेकर लैब को भेजा गया है। अवशेषों को गड्ढे में दबा दिया गया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। - नीलेश मिश्रा, सीओ हाईवे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।