Tragic Incident Woman Jumps in Front of Train with 2-Year-Old Daughter in Dumka ट्रेन के सामने कूद कर महिला ने अपनी दो वर्षीय बच्ची के साथ दी जान, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsTragic Incident Woman Jumps in Front of Train with 2-Year-Old Daughter in Dumka

ट्रेन के सामने कूद कर महिला ने अपनी दो वर्षीय बच्ची के साथ दी जान

दुमका-गोड्डा रेलखंड पर हंसडीहा स्टेशन के पास एक महिला ने अपनी 2 साल की बच्ची के साथ ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। महिला की पहचान आरती कुमारी और उसकी बेटी ब्यूटी के रूप में हुई है। पति-पत्नी के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 24 April 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन के सामने कूद कर महिला ने अपनी दो वर्षीय बच्ची के साथ दी जान

हंसडीहा प्रतिनिधि। दुमका-गोड्डा रेलखंड पर हंसडीहा स्टेशन से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर ट्रेन के सामने कूद कर महिला ने अपनी 2 साल की बच्ची के साथ जान दे दी। इस घटना में मां-बेटी दोनों की मौत हो गई है। महिला की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के ओड़ताडा गांव निवासी आरती कुमारी (25) व बेटी ब्यूटी कुमारी (2) के रूप में हुई है। घटना को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद कारण बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन जैसे ही स्टेशन से खुली, पहले से आत्महत्या किए जाने की मंशा बना तैयार महिला ने अपनी दो वर्षीय बच्ची को लेकर ट्रेन के सामने कूद गई। ट्रेन से कट जाने से दोनों की मौत हो गई।

मृतका की सास पुनम देवी ने बताया कि गुरूवार की सुबह उनका पुत्र हंसडीहा स्थित कबाड़ी की दुकान में मजदूरी करने चला गया और वे खुद हंसडीहा बाजार चापानल का समान खरीदने गई हूई थी। इस बीच उसकी पुत्रवधु और पोती घर में अकेली थी जिसका फायदा उठाकर वे घर से निकलकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार आरती आपने मायके जाने की जिद कर रही थीं पर उसके पति बिक्की मंडल उसे मायके जाने के लिए मना कर रहा था। इस बीच दोनों पति पत्नि के बीच बुधवार शाम को आपस में बहस हुई थी। इधर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद थाना प्रभारी प्रकाश सिंह, पुलिस सहायक अवर निरीक्षक विनोद सिंह, संतोष कुमार सांडिल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दुमका भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।