नव नामांकित बच्चों के लिए स्वागत समारोह
दुमका के उत्कृष्ट विद्यालय डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल में नव नामांकित कक्षा छ के बच्चों के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में बच्चों को स्कूल के नियम, पाठ्यक्रम और सुविधाओं के बारे में...

दुमका, प्रतिनिधि। उत्कृष्ट विद्यालय डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस,दुमका (प्लस टू जिला स्कूल)में नव नामांकित कक्षा छ में बच्चों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बच्चों का स्वागत किया गया और उन्हें स्कूल के बारे में जानकारी दी गई। स्वागत समारोह के दौरान नव नामांकित बच्चों का स्वागत किया गया और उन्हें स्कूल के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों और उनके अभिभावकों को स्कूल के नियमों, पाठ्यक्रम और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। प्राचार्य महेंद्र राजहंस ने कहा कि स्कूल बच्चों के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह वह स्थान है जहां बच्चे न केवल शिक्षा प्राप्त करते हैं, बल्कि वे अपने व्यक्तित्व को भी विकसित करते हैं। स्कूल में बच्चे विभिन्न विषयों की जानकारी प्राप्त करते हैं, साथ ही वे सामाजिक कौशल, टीम वर्क, और समस्या-समाधान जैसी महत्वपूर्ण जीवन कौशलों को भी सीखते हैं। स्वागत समारोह का उद्देश्य बच्चों को स्कूल के बारे में जानकारी देना और उन्हें स्कूल के वातावरण में सहज महसूस कराना था। अभिभावकों को भी स्कूल के नियमों, पाठ्यक्रम और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य महेंद्रराज हंस, एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी डॉ0 दिलीप कुमार झा, संजय कुमार सिन्हा, बब्बन कुमार इंटर संकाय प्रभारी मुदस्सर सुल्तान, शिक्षक अमित कुमार पांडेय, स्नेहलता मराण्डी, संजय कुमार सिन्हा एवं लखी टुडु के अलावे विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।