10 Students Secure Jobs at Shobha Company After Electrician Training in Kalyan Gurukul प्रशिक्षण के बाद 10 छात्रों को बंगलोर में मिली नौकरी, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa News10 Students Secure Jobs at Shobha Company After Electrician Training in Kalyan Gurukul

प्रशिक्षण के बाद 10 छात्रों को बंगलोर में मिली नौकरी

प्रखंड के झगराखांड़ स्थित कल्याण गुरुकुल से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 10 छात्रों को बंगलोर स्थित शोभा कंपनी में नौकरी मिली है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 20 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षण के बाद 10 छात्रों को बंगलोर में मिली नौकरी

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के झगराखांड़ स्थित कल्याण गुरुकुल से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 10 छात्रों को बेंगलुरु स्थित शोभा कंपनी में नौकरी मिली है। उक्त छात्रों गुरुकुल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ शंभू राम और कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य बृजकिशोर ने छात्रों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मौके पर सीओ ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कम पढ़े-लिखे युवाओं को हूनरमंद और दक्ष बनाना है। उन्होंने बताया कि कम पढ़े-लिखे बच्चों में भी अपार क्षमता होती है। अगर उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन दिया जाए तो अपनी मेहनत से सफलता पा सकते हैं।

उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि ईमानदारी से काम करें। राज्य का नाम रोशन करें। कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य बृजकिशोर ने बताया कि यह 49वां बैच है। अब तक इस गुरुकुल से प्रशिक्षण प्राप्त कर 1364 छात्र अन्य राज्यों में काम कर रहे हैं। उससे उनकी आर्थिक स्थिति अब पहले से बेहतर हो गई है। उन्होंने क्षेत्र के अन्य युवाओं से भी अपील की कि वे कल्याण गुरुकुल से जुड़ें, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवक प्रशिक्षित हो सकें ताकि बेरोजगारी की समस्या कम हो। मौके पर ट्रेनर अमरजीत कुमार, एमआई एस शिवांश राय, आरएस पाठक, निरंजन पाठक सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।