Bank Mitra to be formed by August 15 in 23 insurgency-hit villages उग्रवादग्रस्त 23 गांवों में 15 अगस्त तक होगा बैंक मित्र का गठन, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsBank Mitra to be formed by August 15 in 23 insurgency-hit villages

उग्रवादग्रस्त 23 गांवों में 15 अगस्त तक होगा बैंक मित्र का गठन

जिलांतर्गत उग्रवादग्रस्त 23 गांवों में 15 अगस्त तक बैंक मित्र का गठन किया जाएगा। उसके लिए डीसी हर्ष मंगला ने अग्रणी बैंक प्रबंधक इंदूभूषण लाल को निर्देश दिया...

हिन्दुस्तान टीम गढ़वाMon, 12 Aug 2019 02:07 AM
share Share
Follow Us on
उग्रवादग्रस्त 23 गांवों में 15 अगस्त तक होगा बैंक मित्र का गठन

जिलांतर्गत उग्रवादग्रस्त 23 गांवों में 15 अगस्त तक बैंक मित्र का गठन किया जाएगा। उसके लिए डीसी हर्ष मंगला ने अग्रणी बैंक प्रबंधक इंदूभूषण लाल को निर्देश दिया है। उक्त निर्देश के आलोक में अग्रणी बैंक प्रबंधक ने भंडरिया, चिनिया और रंका प्रखंड के बैंक की सुविधा से वंचित उक्त गांवों में बैंक की सुविधा देने की पहल शुरू कर दी है। मालूम हो कि उक्त 23 गांवों के ग्रामीण बैंक से संबंधित कार्य के लिए 5 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। उक्त क्षेत्र के लोगों ने डीसी से मिलकर बैंक खोलवाने की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग को सही बताते हुए डीसी ने भी त्वरित पहल शुरू करते हुए उक्त निर्देश दिए। डीसी के निर्देश पर अग्रणी बैंक प्रबंधक ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के पदाधिकारियों को क्षेत्र में बैंक मित्र बनाने का निर्देश दिया है। अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बताया कि उक्त प्रखंडों के 23 गांवों में पांच किलोमीटर की दूरी पर बैंक मित्र बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।