BJP Celebrates Dr Ambedkar s Birth Anniversary Highlighting His Contributions to India s Development डॉ आंबेडकर काभारत के विकास में बड़ा योगदान रहा, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsBJP Celebrates Dr Ambedkar s Birth Anniversary Highlighting His Contributions to India s Development

डॉ आंबेडकर काभारत के विकास में बड़ा योगदान रहा

भारतीय जनता पार्टी मंडल इकाई द्वारा डॉ आंबेडकर की जयंती मनाई गई। उपेंद्र दास ने कहा कि आंबेडकर का भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने निम्न वर्ग के लोगों के लिए अस्पृश्यता के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 14 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
डॉ आंबेडकर काभारत के विकास में बड़ा योगदान रहा

खरौंधी। भारतीय जनता पार्टी मंडल इकाई के तत्वावधान में डॉ आंबेडकर की जयंती मनायी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के कार्यकर्ता उपेंद्र दास ने कहा कि डॉ आंबेडकर का भारत के विकास में बड़ा योगदान रहा है। एक अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, शिक्षाविद् और कानून के जानकार के तौर पर आंबेडकर ने आधुनिक भारत की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि निम्न वर्ग समूह के लोगों के लिये अस्पृश्यता के सामाजिक मान्यता को मिटाने के लिये उन्होंने काम किया। बॉम्बे हाई कोर्ट में वकालत करने के दौरान उनकी सामाजिक स्थिति को बढ़ाने और समाज में अस्पृश्यों को ऊपर उठाने के लिये काम किया। प्रखंड के सभी 9 पंचयात भवन में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान, कलामुद्दीन अंसारी, उपेंद्र भारती, पंकज बैठा, सतीश राम, कृष्णा राम, अमरेश कुमार, शिवकुमार प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।