पहलगाम घटना से आक्रोश, कार्रवाई की मांग
फोटो मझिआंव दो: पहलगाम घटना के खिलाफ निकाला गया कैंडल मार्च काश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या के खिलाफ रोषपूर्ण कैंडल मा

मझिआंव। काश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या के खिलाफ रोषपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। घटना के खिलाफ मझिआंव हिन्दू एकता मंच के तत्वावधान में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च बस स्टैंड से मेन बाजार, तीन मुहान चौक, ब्लॉक रोड, बकरी बाजार सहित अन्य स्थानों पर पहुंचा। उस दौरान आतंकवाद के विरोध में नारे लगाए गए। दर्जनों लोगों ने अपने-अपने हाथ में कैंडल लिए हुए नारे लगा रहे थे। आतंकी हमलवारों को फांसी दो, हिन्दू एकता जिंदाबाद, हिन्दुओं की हत्या बंद करो, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, सहित अन्य नारे लगाए जा रहे थे। मौके पर पुष्प रंजन, विवेक सोनी, नीरज कमलापुरी, सचिदानंद सिंह, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, मनीष गुप्ता, उज्जवल कुमार, राहुल कुमार, वीरेंद्र कुमार , सन्नी चंद्रवंशी, मारुति नंदन सोनी, पिंटू कुमार चंद्रवंशी, ऋषि कुमार पांडेय, प्रेम कुमार, दीपक माली, बंटी मालाकार, वीर कुमार चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।