Earth Day Celebration Art Competition and Tree Plantation at BPDA School पृथ्वी हमारी मां है, हम उसकी सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेवारी लें: डीएफओ, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsEarth Day Celebration Art Competition and Tree Plantation at BPDA School

पृथ्वी हमारी मां है, हम उसकी सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेवारी लें: डीएफओ

फोटो ओपी दो: पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को डीएवी स्कूल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पौधारोपण करते डीएफओ एबिन बेनी अब्राहम और अन्य लोग

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 23 April 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
पृथ्वी हमारी मां है, हम उसकी सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेवारी लें: डीएफओ

गढ़वा, प्रतिनिधि। विश्व पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को बीपीडीएवी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीएफओ साउथ एबिन बेनी अब्राहम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी हमारी मां है। हमें उसकी सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हम सब मिलकर पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और उसके संरक्षण के लिए काम करें। उससे पहले स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण, चित्रकला प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डीएफओ और प्राचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हमारे छोटे-छोटे प्रयास जैसे ऊर्जा की बचत, जल संचयन और वृक्षारोपण पृथ्वी के भविष्य को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। बकौल डीएफओ डीएवी की ओर से इस अवसर पर वृक्षारोपण करना सराहनीय पहल है। युवा वर्ग को और बढ़चढ़कर पृथ्वी और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आगे आना होगा। विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार मंडल ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ा पौधा देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। पृथ्वी दिवस के महत्व को समझने और उसके प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। मौके पर छात्रों ने पृथ्वी संरक्षण और पर्यावरण के महत्व पर एक नाटक प्रस्तुत किया। उक्त अवसर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि और प्राचार्य ने संयुक्त रूप से प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।