Educational Awareness Meeting Held in Shri Banshidhar Nagar to Promote Importance of Education शैक्षिक जागरूकता बैठक का आयोजन, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsEducational Awareness Meeting Held in Shri Banshidhar Nagar to Promote Importance of Education

शैक्षिक जागरूकता बैठक का आयोजन

श्रीबंशीधर नगर में अमहर और रोहिल्ला गांव में शैक्षिक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने शिक्षा के महत्व को समझा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 19 April 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
शैक्षिक जागरूकता बैठक का आयोजन

श्रीबंशीधर नगर। प्रखंड के अमहर और रोहिल्ला गांव में शैक्षिक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शिक्षा के महत्व को गहराई से समझा। विद्यालय के प्रतिनिधियों ने बताया कि शिक्षा किस प्रकार जीवन को उन्नति के मार्ग पर ले जाती है। कार्यक्रम के दौरान उन व्यक्तियों को जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया है उन्हें शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। रोहिल्ला में सेवानिवृत्त शिक्षक हेमंत कुमार पाठक, उमाकांत पाठक, हेड मास्टर रंजन सिंह को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उस दौरान निदेशक मनीष कुमार सिंह, मैनेजर युवराज सिंह, प्राचार्य रविश प्रजापति, भावना ओझा, गार्गी जायसवाल, पीयूष रंजन, समाज सेवी उमा सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।