अंतर विभागीय कार्यशाला में मलेरिया मुक्त गढ़वा का लिया संकल्प
फोटो संख्या दो: विश्व मलेरिया दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार व अन्य

गढ़वा, प्रतिनिधि। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एक अंतर विभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नगर परिषद के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। मौके पर गढ़वा को मलेरिया मुक्त करने का संकल्प लिया गया। कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. पुष्पा सहगल, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. संतोष मिश्रा और जिला मलेरिया सलाहकार अरविंद कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर, एमपीडब्ल्यू सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सिविल सर्जन डॉ. अशोक ने कहा कि विश्व मलेरिया दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि गढ़वा को मलेरिया मुक्त बनाया जाए। उसके लिए जन जागरूकता आवश्यक है। मानसून के दौरान मलेरिया, डेंगू जैसे मच्छरजनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है। उससे पहले ही रोकथाम की तैयारी पूरी कर लेनी चाहिए। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. पुष्पा ने मलेरिया से बचाव और उसके इलाज की विस्तृत जानकारी दी। महामारी विशेषज्ञ डॉ. संतोष ने कहा कि मलेरिया और अन्य संक्रामक रोगों की जानकारी आईएचआईपी पोर्टल के माध्यम से ससमय उपलब्ध कराई जा रही है। मलेरिया सलाहकार अरविंद ने बताया कि मलेरिया का संक्रमण मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है जो साफ और ठहरे हुए पानी में अंडे देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।