नवीन ने की पत्रकारिता में पीएचडी, लोगों ने दी बधाई
फोटो संख्या प्रताप एक - अध्यापकों के साथ नवीन तिवारी शहर के नाहर चौक पिपरा खुर्द निवासी संतोष तिवारी और किरण देवी के पुत्र नवीन कुमार तिवारी ने पत्रका

गढ़वा, प्रतिनिधि।शहर के नाहर चौक पिपरा खुर्द निवासी संतोष तिवारी और किरण देवी के पुत्र नवीन कुमार तिवारी ने पत्रकारिता में पीएचडी की उपलब्धि हासिल की है। शुरू से ही मेधावी रहे नवीन जिले में पत्रकारिता में पीएचडी करने वाले पहले युवक हैं। वह मूल रूप से पलामू जिलांतर्गत के चैनपुर प्रखंड के नेनुआं गांव के रहने वाले हैं। नवीन की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुई है। ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल से नवीन ने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की। स्थानीय एसएसजेएस नामधारी कॉलेज से इंटरमीडिएट और स्नातक करने के उपरांत नालांदा खुला विश्वविद्यालय, पटना से पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातकोत्तर किया। वर्ष 2023 में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने जनजातीय समुदाय के सामाजिक-सांस्कृतिक बदलाव में नवमाध्यमों की भूमिका झारखंड की आदिम जनजाति के युवाओं के विशेष संदर्भ में शोध किया। उस दौरान शोध निर्देशक के रूप में डॉ. साकेत रमण, सहायक आचार्य, मीडिया अध्ययन विभाग, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी ने भूमिका निभाई। शोध में असुर, बिरहोर और बिरजिया जनजाति के युवाओं के न्यू मीडिया उपकरणों के प्रयोग के दौरान उनके सामाजिक सांस्कृतिक परिवर्तन पर यह शोध आधारित था। इस अध्ययन में गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड और लातेहार जिले के गारू प्रखंड को शामिल किया गया था। नवीन बिहार राज्य के मोतिहारी में अध्ययन के दौरान वर्ष 2020 से भारतीय शिक्षण मंडल से जुड़े हैं। उत्तर बिहार प्रांत में प्रांत मंत्री के दायित्व का निर्वहन कर हैं। नवीन तिवारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में गुमला सिमडेगा जिले के संगठन मंत्री रहे हैं। वर्ष 2007 से 2017 तक नवीन विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे। वर्ष 2019 से महामना मालवीय द्वारा स्थापित गंगा महासभा से जुड़े जिसमें उनका दायित्व राष्ट्रीय मंत्री का है। नवीन की इस उपलब्धि पर सगे, संबंधी और मित्रों ने बधाई दी है। बधाई देनेवालों में उसके दादा राजेश्वर तिवारी, दादी सुनैना देवी, मित्र अनिमेष चौबे, डॉ. राजीव भारद्वाज, डॉ. लव दुबे, प्रो. मनीष तिवारी, आलोक त्रिपाठी सहित अन्य शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।