Relief from Severe Heat Rain and Cool Breeze Bring Comfort to Garhwa District मौसम का मिजाज बदला, बूंदाबांदी से गर्मी से मिली राहत, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsRelief from Severe Heat Rain and Cool Breeze Bring Comfort to Garhwa District

मौसम का मिजाज बदला, बूंदाबांदी से गर्मी से मिली राहत

गढ़वा में भीषण गर्मी और लू के बीच रविवार को मौसम ने अचानक बदलाव दिखाया। घने बादल और तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। कई क्षेत्रों में बारिश के कारण मौसम सुहावना हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 28 April 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
मौसम का मिजाज बदला, बूंदाबांदी से गर्मी से मिली राहत

गढ़वा, हिटी। भीषण गर्मी और लू के बीच रविवार को मौसम का मिजाज बदला। दोपहर बाद आसमान में घने बादल छाए। तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई। उससे जिला मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती प्रखंडों में भी मौसम सुहावना हो गया। लोगों को गर्मी और लू से राहत मिली। पिछले एक हफ्ते से लू और भीषण गर्मी के कारण लोग बेहाल थे। सुबह नौ बजने के बाद सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम हो जाती थी। दोपहर के आसपास सड़कों पर सन्नाटा रहता था। जिलांतर्गत कांडी प्रखंड के दो फीडर लमारी कला व बहेरवा बिजली फीडर में पिछले 9 घंटे से बिजली गुल थी। तपती गर्मी में बिजली गुल रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार ने बताया कि 11 हजार बिजली तार पर पेड़ की डाली टूट कर गिरने से बिजली कटा हुआ है। ठीक करने के लिए बिजली कर्मी लगे हुए हैं। जल्द बिजली बहाल कर दी जाएगी। उधर शाम चार बजे से करीब एक घंटा तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश भी हुई। उससे गर्मी में कमी आने से लोगों को राहत मिली। उधर नगर ऊंटारी अनुमंडल मुख्यालय में भी आसमान में बादल छाने और हवा चलने से खुशनुमा वातारण रहा। वहीं सोनतटीय प्रखंड केतार मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों के अलावा भवनाथपुर में हवा के साथ बारिश हुई। उससे मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों को भीषण गर्मी और लू से निजात मिली। बारिश के साथ तेज हवा के कारण जिलांतर्गत किसी भी क्षेत्र से नुकसान की खबर नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।