RO Water Cooler Installed at Shri Krishna Library for Students Welfare अनुमंडलीय पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं के लिए हुई शीतल पेयजल की व्यवस्था, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsRO Water Cooler Installed at Shri Krishna Library for Students Welfare

अनुमंडलीय पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं के लिए हुई शीतल पेयजल की व्यवस्था

गढ़वा के श्रीकृष्ण अनुमंडलीय पुस्तकालय में छात्रों के लिए स्वच्छ पानी की सुविधा हेतु जेएमडी हीरो शोरूम द्वारा आरओ वाटर कूलर स्थापित किया गया। इसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 9 April 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
अनुमंडलीय पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं के लिए हुई शीतल पेयजल की व्यवस्था

गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर थाना के समीप स्थित श्रीकृष्ण अनुमंडलीय पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल के लिये शहर के जेएमडी हीरो शोरूम के सौजन्य से आरओ वाटर कूलर का अधिष्ठापन मंगलवार को कराया गया। उसका उदघाटन अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार और जेएमडी हीरो शोरूम के सहायक निदेशक मणिभद्र सिंह व पुस्तकालय में अध्ययनरत एक छात्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उक्त अवसर पर पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित थे। दरअसल एसडीओ आए दिन पुस्तकालय का विजिट करते रहते हैं। उसी क्रम में बच्चों से मिले फीडबैक के अनुसार यहां पर सामाजिक सहयोग से सुविधा बहाल होती रहती है। एसडीओ की अपील पर हीरो शोरूम के निदेशक मार्तंड प्रताप सिंह और सहायक निदेशक मणिभद्र सिंह ने सीएसआर के तहत उक्त मशीन उपलब्ध कराई है। उदघाटन के बाद एसडीओ ने शोरूम के संचालकों को साधुवाद दिया। उन्होंने शहर के अन्य संस्थानों से भी अपील की कि पह भी निशुल्क चल रहे इस पुस्तकालय में यथासंभव अपना योगदान जरूर दें। उद्घाटन के दौरान जितेंद्र सिंह, सरोज सिंह देव, सुप्रिया देव सिंह, रणवीर प्रताप सिंह, ध्रुव भद्र सिंह, प्रदीप दास, अभिमन्यु सिंह, अतुल पाठक, मकसूद आलम के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।