आश्रित प्रमाण पत्र के लिए चक्कर काट रहा सीआईएसएफ जवान
श्रीबंशीधर नगर में सीआईएसएफ के जवान छोटन कुमार यादव को आश्रित प्रमाण पत्र के लिए 10 दिनों तक अंचल कार्यालय का दौरा करना पड़ा। जब प्रमाण पत्र नहीं मिला, तो उन्होंने एसडीओ से मदद मांगी। अनुमंडल कार्यालय...

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। मनमानी का आलम यह है कि देश की सुरक्षा में तैनात जवान को आश्रित प्रमाण पत्र के लिये अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। यह मामला भवनाथपुर अंचल कार्यालय का है। सीआईएसएफ के जवान को 10 दिनों तक अंचल कार्यालय का चक्कर काटने के बाद भी जब प्रमाण पत्र नहीं मिला तो उन्होंने एसडीओ से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। भवनाथपुर अंचल अंतर्गत मकरी गांव निवासी व सीआईएसएफ का जवान छोटन कुमार यादव आश्रित प्रमाण पत्र बनवाने के लिये जरूरी कागजात के साथ अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था। आवेदन देने के बाद प्रमाण पत्र के लिये लगातार दौड़ते रहे। दस दिन बीत जाने के बाद भी अंचल कार्यालय से उसे प्रमाण पत्र नहीं मिल सका है। थक हारकर उक्त जवान ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर कर्मियों को अपनी समस्या बताई। शीघ्र ही प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। अनुमंडल कार्यालय के द्वारा उक्त जवान को आश्रित प्रमाण पत्र बनवाने के लिये एक फॉर्मेट देकर उसे अंचल कार्यालय भेज दिया गया। कहा गया कि इसी फॉर्मेट में अंचल कार्यालय में जाकर आप बनवा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।