Successful Meeting for Chhath Mahaparv Celebration at Surya Mandir Mukundpur छठ महापर्व के सफल आयोजन के लिए शांति समिति की हुई बैठक, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsSuccessful Meeting for Chhath Mahaparv Celebration at Surya Mandir Mukundpur

छठ महापर्व के सफल आयोजन के लिए शांति समिति की हुई बैठक

फोटो केतार एक: छह महावर्प को लेकर नारायण वन स्थित सूर्य मंदिर में शांति समिति की बैठक में शामिल प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी व अन्य

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 2 Nov 2024 12:09 AM
share Share
Follow Us on
छठ महापर्व के सफल आयोजन के लिए शांति समिति की हुई बैठक

केतार, प्रतिनिधिद्ध प्रखंड के मुकुंदपुर गांव स्थित नारायण वन स्थित सूर्य मंदिर परिसर में छठ महापर्व के विराट आयोजन व तीन दिनों तक लगने वाले मेले के सफल संचालन के लिए सूर्य मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह ने की। बैठक में प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी, बीडीओ प्रशांत कुमार, थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, रेंजर प्रमोद कुमार ठाकुर सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

बैठक में मंच संचालन कर रहे मंदिर विकास समिति के संरक्षक अजय वर्मा ने मंदिर विकास समिति की ओर से महापर्व छठ के सफल आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों से सभी लोगों को अवगत कराया। साथ ही प्रशासन से सहयोग की अपील की। बैठक में उपस्थित बीडीओ ने बताया कि महापर्व छठ पूजा को सफल बनाने के लिए मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती कर सीसीटीवी कैमरों से पूरा मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। उन्होंने मंदिर विकास समिति के लोगों से आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण किसी भी राजनीतिक पार्टी का बैनर पोस्टर मंदिर परिसर में नहीं लगाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी पार्टी का भ्रामक पोस्ट नहीं करने और पूजा पंडाल में किसी प्रकार की नारेबाजी व प्रचार से दूर रहने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि मंदिर परिसर में महापर्व छठ और तीन दिनों तक चलने वाले मेला को सफल बनाने के लिए लगातार पुलिस गश्त करेगी। साथ ही मंदिर परिसर में महिला और पुरुष बल की तैनाती की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो। उन्होंने मंदिर विकास समिति के लोगों से गांव के उत्साही युवाओं को स्वयंसेवक बनाने और उन्हें पुलिस बलों को सहयोग करने का निर्देश दिया। बैठक में बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएचइडी के वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर उन्हें मेला क्षेत्र की व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। मौके पर मंदिर अनुशासन कमिटी के बबलू सिंह, पूर्व सरपंच रामेश्वर सिंह, पंकज सिंह, कन्हाई प्रसाद, त्रिपुरारी सिंह, विक्रमा सिंह, कुंडल सिंह, राम विचार साहू, विश्वनाथ प्रसाद, बुद्धिनारायण गुप्ता, रविकांत चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।