Urbanization Impact in Chirounjiya Panchayat Growth and Challenges चिरौंजिया पंचायत के गांवों का तेजी से हो रहा शहरीकरण, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsUrbanization Impact in Chirounjiya Panchayat Growth and Challenges

चिरौंजिया पंचायत के गांवों का तेजी से हो रहा शहरीकरण

फोटो: जिला मुख्यालय से सटे चिरौंजिया पंचायत के गांवों में शहरीकरण का असर दिखता है। पंचायत अंतर्गत तीन गांव खजूरी, बघौता और

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 9 April 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
चिरौंजिया पंचायत के गांवों का तेजी से हो रहा शहरीकरण

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से सटे चिरौंजिया पंचायत के गांवों में शहरीकरण का असर दिखता है। पंचायत अंतर्गत तीन गांव खजूरी, बघौता और चिरौंजिया गांव है। पंचायत अंतर्गत और 10 वार्ड हैं। पंचायत की आबादी करीब 10 हजार से अधिक है। शहर से सटे होने के कारण लोग इलाके में लगातार बस रहे हैं। उससे नए रिहायशी इलाके विकसित हो रहे हैं। शहर से सटे होने के कारण पंचायत के लोगों को उसका खमियाजा भुगतना पड़ता है। शहर के नजदीक होने के कारण सुविधाएं तो लगातार बढ़ रही हैं लेकिन मनरेगा योजनाओं का लाभ पंचायत के लोगों को अपेक्षाकृत कम मिलता है। मनरेगा के तहत अपेक्षाकृत कम फंड गांव को मिलता है। पंचायत एनएच 75 गढ़वा-मुरीसेमर सड़क पर बसा है। आलम यह है कि पंचायत में अबतक कई निजी अस्पताल, दो तीन प्राइवेट स्कूल, सेनेटरी और बिल्डिंग मटेरियल की दुकानें, बाइक शोरूम, चार पहिया वाहन के दर्जन भर गैराज खुल गए हैं। उसके अलावा पंचायत क्षेत्र में तेजी से कई भवन निर्माण हो रहे हैं। उसके अलावा पंचायत में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षक केंद्र भी इसी पंचायत में है। उक्त केंद्र में लोगों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।