Urbanization Rising in Korwadih Panchayat Economic Growth and Development कोरवाडीह पंचायत के गांवों में आबादी बढ़ने के साथ सुविधाएं भी बढ़ रही, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsUrbanization Rising in Korwadih Panchayat Economic Growth and Development

कोरवाडीह पंचायत के गांवों में आबादी बढ़ने के साथ सुविधाएं भी बढ़ रही

फोटो संख्या दो: कोरवाडीह पंचायत के पास से गुजरा बाइपास सदर प्रखंड का कोरवाडीह पंचायत नगर परिषद और जिला मुख्यालय से नजदीक होने के कारण सामाजिक, आर्थिक

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 10 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
कोरवाडीह पंचायत के गांवों में आबादी बढ़ने के साथ सुविधाएं भी बढ़ रही

गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड का कोरवाडीह पंचायत नगर परिषद और जिला मुख्यालय से नजदीक होने के कारण सामाजिक, आर्थिक और बसावट में शहरीकरण का छाप दिखने लगा है। पंचायत अंतर्गत तीन गांव कोरवाडीह, लगमा और पोटमा में शहरीकरण का असर दिखता है। पंचायत अंतर्गत 12 वार्ड और सात स्कूल हैं। पंचायत की आबादी करीब 10 हजार से अधिक है। शहर से सटे होने के कारण लोग इलाके में लगातार बस रहे हैं। उससे आबादी बढ़ रही है। नए रिहायशी इलाके विकसित हो रहे हैं। पंचायत बाइपास से सटा हुआ है। उक्त कारण कनेक्टिविटी बढ़ी है। कनेक्टिविटी बढ़ने से लोग यहां आकर घर बना रहे हैं। सड़क कनेक्टिविटी बढ़ने से सुविधाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। निजी स्कूल, अस्पताल, शोरूम खुल रहे हैं। उससे आर्थिक गतिविधि भी बढ़ रहा है। लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ रहे हैं। पंचायत क्षेत्र में तेजी से कई भवन निर्माण हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।