खराब या बंद पड़े सभी चापाकलों को दुरूस्त कराए प्रशासन
डिजिटल संवाद स्थानीय बस स्टैंड में पीने के पानी सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी है। उसके कारणकारण यात्रियों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना

धुरकी, प्रतिनिधि। स्थानीय बस स्टैंड में पीने के पानी सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी है। उसके कारणकारण यात्रियों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सर्वाधिक परेशानी गर्मी के दिनों में होती है। गर्मी के दिनों में यात्री या राहगीर पानी के लिए भटकते हैं। उन्हें या तो बोतल बंद पानी खरीदकर पीना पड़ता है या होटल का सहारा लेना पड़ता है। होटल संचालक भी कुछ खाने के बाद भी राहगीरों व यात्रियों को पीने का पानी देते हैं। गर्मी ने दस्तक दे दिया है। उसके साथ ही पीने के लिए पानी की समस्या भी शुरू हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बताया कि गर्मी में जलस्तर नीचे चले जाने से अधिक परेशानी होती है। प्रखंड मुख्यालय में कई चापाकल बंद व खराब पड़े हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन प्रखंड मुख्यालय के खराब और बंद पड़े सभी चापाकलों को दुरूस्त कराए ताकि गर्मी में लोगों को पीने का पानी मिल सके। उन्हें कहीं भटकना न पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।