BJP Meeting in Dhalbhumgarh OBC Leaders Criticize Opposition and Discuss Current Laws भाजपा की बैठक में कई मुद्दो पर किया गया चर्चा, सरकार पर बरसे डॉ गोस्वामी, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBJP Meeting in Dhalbhumgarh OBC Leaders Criticize Opposition and Discuss Current Laws

भाजपा की बैठक में कई मुद्दो पर किया गया चर्चा, सरकार पर बरसे डॉ गोस्वामी

धालभूमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंडल अध्यक्षों और ओबीसी अध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में विरोधियों की आलोचना की गई और केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानूनों की जानकारी आम...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 20 April 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा की बैठक में कई मुद्दो पर किया गया चर्चा, सरकार पर बरसे डॉ गोस्वामी

धालभूमगढ़ । धालभूमगढ़ भारतीय जनता पार्टी की दो विधानसभा के मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं तथा ओबीसी के अध्यक्षों के साथ जिला समिति की एक बैठक धालभूमगढ़ यूथ क्लब के सभागार में शनिवार को संपन्न हुई। बैठक का प्रारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ हुआ। कार्यक्रम में विवेकानंद जयंती, सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान,तथा विरोधियों की दोहरी चरित्र पर प्रकाश डाला गया एवं कार्यकर्ताओं को पूरी जानकारी के साथ जनता को अवगत कराने की बात कही गई । वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानून के संबंध में आम जनता को संपूर्ण जानकारी देने की बात कही गई । मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशनंद गोस्वामी ने झारखंड सरकार के मंत्री हज़्बुल रहमान के बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की और मुख्यमंत्री से उन्हें बर्खास्त करने की मांग रखी । उन्होंने कहा विरोधी संविधान के दुहाई देते हैं। सांसद, विधायक, संविधान की शपथ लेते हैं और वक्तव्य क्या देते हैं राज्य की जनता देख रही है। यह कैसे आम जनता के बीच समानता का व्यवहार करेंगे ,उनके चरित्र से प्रदर्शित होता है। संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को भी हारने के लिए विपक्षी कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। जिससे उनेह संविधान सभा में जाने से रोका जाये और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को सम्मानित भी नहीं किया । भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से बनी विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार ने अपने कार्यकाल में उन्हें भारत रत्न देकर अनुसूचित जनजाति का सम्मान बढ़ाया । वहीं चाकुलिया प्रखंड के मटियाबांदी पंचायत में बने जन्म प्रमाण पत्र की भी गहराई से जांच करवाने की मांग की गई है । मौके पर जिला महामंत्री सत्या तिवारी जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू, देवयानी मुर्मू, लखन मंडी, विश्वनाथ बेहरा हराधन सिंह ,सुभाष सिंह, हेमंत देव, सतदल महतो, गौर चंद्र पात्रो, अनूप दास, प्रदीप कुमार महतो ,सरोज साहू ,एवं पिंटू गुप्ता सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।