Construction of Bridge in Gwalakata Panchayat Jharkhand Under Chief Minister s Rural Bridge Scheme ग्वालकाटा में विधायक ने पुलिया निर्माण का किया शिलान्यास , Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsConstruction of Bridge in Gwalakata Panchayat Jharkhand Under Chief Minister s Rural Bridge Scheme

ग्वालकाटा में विधायक ने पुलिया निर्माण का किया शिलान्यास 

पोटका प्रखंड के ग्वालकाटा पंचायत के शाहरजुड़ी गांव में सुतामटांडी नदी घाट पर पुलिया का निर्माण होगा। विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर यह पुल 2 करोड़ 06 लाख रुपये की लागत से बनेगा। इससे ग्रामीणों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 7 April 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
ग्वालकाटा में विधायक ने पुलिया निर्माण का किया शिलान्यास 

पोटका, संवाददाता। पोटका प्रखंड के अति सुदूरवर्ती ग्वालकाटा पंचायत के शाहरजुड़ी गांव स्थित सुतामटांडी नदी घाट पर पुलिया का निर्माण होगा। यह पुलिया विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 2 करोड़ 06 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। रविवार को इस बहुप्रतीक्षित पुल का विधिवत शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में किया। मौके पर उन्होंने कहा कि यह पंचायत पोटका प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में से एक है, जो पहाड़ियों की तलहटी में बसा हुआ है। आज़ादी के बाद से इस क्षेत्र के विकास की अनदेखी की गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अबुआ सरकार में पिछले पांच वर्षों में उन्होंने ग्वालकाटा पंचायत को प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि पुल निर्माण से पहले क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त किया गया है और जहां आवश्यक था, वहां अन्य पुलों का भी निर्माण कराया गया है। श्री सरदार ने कहा कि इस पुल के बन जाने से पोटका प्रखंड का सीधा संपर्क डुमरिया प्रखंड से हो जाएगा। इससे हजारों ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी। बच्चों को स्कूल जाने में आसानी होगी, और ग्रामीण पंचायत एवं प्रखंड कार्यालय सहित अन्य आवश्यक स्थानों तक सुगमता से पहुंच पाएंगे। लंबे समय बाद पुलिया बनने की घोषणा से खुश ग्रामीणों ने परंपरागत वाद्ययंत्रों - ढोल, नगाड़े और मांदर बजाकर और पारंपरिक नृत्य कर विधायक संजीव सरदार का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद हीरामणी मुर्मू, पंसस सीताराम हांसदा, ग्राम प्रधान भद्र मोहन हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव भुवनेश्वर सरदार, हीतेश भकत, पिंटू भंज, पिनाकी नायक, जुरा हेंब्रोम, शुरू सरदार सहित अन्य  उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।